सिविल अस्पताल का आईसीयू सबसे आखिरी में चरक भवन में होगा शिफ्ट

अभी इमरजेंसी दोनों जगह चलाएंगे बाद में सिविल की करेंगे बंद
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शासन द्वारा सिविल अस्पताल परिसर के सभी भवनों को तोड़कर यहां मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण की योजना है जिसके अंतर्गत सिविल अस्पताल के सभी विभागों, वार्डों को चरक और माधव नगर अस्पताल में शिफ्ट करने की प्रोसेस जारी है।

जिला अस्पताल में संचालित होने वाली मेडीसीन, सर्जरी, आर्थोपेडिक, ईएनटी, इंजेक्शन कक्ष, मन कक्ष, शिशु ओपीडी, टीकाकरण, आईसीटीसी कक्ष, एचआईव्ही कक्ष और टीबी चेस्ट ओपीडी को चरक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। वर्तमान में जिला चिकित्सालय की पुरानी बिल्डिंग में इमरजेंसी, वार्ड, बर्न यूनिट, आईसीयू संचालित हो रहे हैं। इन्हे भी चरक और माधव नगर अस्पताल में शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही है।
कलेक्टर को अवगत कराएंगे : सीएस
सिविल अस्पताल के भवनों को खाली कर चरक व माधव नगर अस्पताल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया के बारे में सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर ने बताया कि ओपीडी व कुछ विभाग शिफ्ट हो चुके हैं, लेकिन सबसे बड़ी समस्या इमरजेंसी और आईसीयू को शिफ्ट करने की है। सिविल अस्पताल में चल रहे 10 बेड के आईसीयू को चरक अस्पताल की दूसरी मंजिल पर शिफ्ट करेंगे। वहां बेड की संख्या बढ़ा भी सकते हैं। एक्सरे, सोनोग्राफी मशीन और आईसीयू की मशीनों को शिफ्ट करने में फंड की आवश्यकता होगी जिससे कलेक्टर को अवगत कराया जायेगा। फिलहाल इमरजेंसी को भी दोनों अस्पतालों में संचालित करने की योजना है।
इमरजेंसी और वार्डों को शिफ्ट करने में आ रही परेशानी
अभी इमरजेंसी और मरीजों को भर्ती करने के लिए ए से डी तक वार्ड के अलावा हड्डी वार्ड, बर्न यूनिट, आरएमओ कार्यालय, सोनोग्राफी, एक्सरे विभाग पुराने भवन में ही संचालित हो रहे हैं। यहां से उक्त विभागों को चरक या माधव नगर अस्पताल में शिफ्ट करने में बड़ी समस्या फंड की है। सोनोग्राफी, एक्सरे मशीनों को एक स्थान से हटाकर दूसरी जगह लगाने में भी टेक्निशियन की आवश्यकता होगी। अस्पताल प्रशासन की योजना है कि इमरजेंसी और वार्ड्स को चरक व सिविल दोनों अस्पतालों में एक साथ संचालित किया जाए। जब सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या शून्य हो जाएगी और लोगों को इमरजेंसी के समय चरक अस्पताल में ही उपचार कराने की जानकारी पूरी ताह हो जाएगी तभी सिविल अस्पताल की इमरजेंसी और वार्डों को बंद कर बिल्डिंग खाली हो पाएगी।
चरक की तीसरी मंजिल पर होगा आईसीयू
सिविल अस्पताल में 10 बेड का आईसीयू संचालित हो रहा है जहां गंभीर मरीजों का उपचार होता है। इसे चरक अस्पताल की तीसरी मंजिल पर शिफ्ट किया जाना है इस कारण चरक अस्पताल में आईसीयू वार्ड तैयार करने की प्रोसेस जारी है, लेकिन इसे सबसे आखिर में शिफ्ट किये जाने की योजना है।








