Advertisement

उधारी के रुपए मांगे तो पीटा, फिर नुकीली वस्तु से हमला

हाथ में लगाने पड़े टांके, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, मारपीट के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम चौसला में उधारी के रुपए को लेकर रविवार को हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे पर मारपीट कर नुकीली वस्तु से हमला कर दिया जिससे उसके हाथ में गहरा घाव लगा। तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां हाथ में टांके लगाने पड़े।

पुलिस के मुताबिक फरियादी जसवंत पिता बालाराम चौधरी निवासी ग्राम चौसला (घट्टिया) ने रिपोर्ट में बताया कि वह गार्ड की नौकरी करता है। रविवार को वह नजरपुर से अपने घर जा रहा था। सुबह करीब 11.30 बजे गिट्टी खदान बलड़े के ऊपर पहुंचा जहां रवि पिता भेरूसिंह सिसौदिया निवासी ग्राम चौसला मिला। मैंने रवि को तीन साल पहले साढ़े पांच लाख रुपए उधार दिए थे। उससे रुपए वापस मांगे तो वह गाली-गलौच करने लगा।

Advertisement

गाली देने से रोका तो रवि ने किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया जो उसके हाथ पर लगी जिससे हाथ कट गया और खून बहने लगा। विवाद होता देख मेरे दोस्त नीलेश और अन्य राहगीरों ने बीच-बचाव किया। जाते-जाते रवि बोला अगर रुपए मांगे तो जान से खत्म कर दूंगा। इसके बाद अस्पताल पहुंचा जहां घाव गहरा होने के कारण हाथ में 4 टांके लगाने पड़े। मामले में फरियादी जसवंत चौधरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें से कुछ में मारपीट होते दिखाई दे रही है।

पहले भी कर चुका मारपीट
फरियादी जसवंत चौधरी ने बताया कि १९ सितंबर को भी रवि सिसौदिया ने ५८ साल की मेरी वृद्ध मां हाकमबाई के साथ घर में घुसकर मारपीट की थी जिसके बाद हमने २३ सितंबर को एसपी ऑफिस में शिकायत की थी। इसके बाद अब उसने फिर से हमला किया। पहले रवि मेरा दोस्त था लेकिन रुपए लेने के बाद उसने दगाबाजी कर दी।

Advertisement

Related Articles