Wednesday, May 31, 2023
HomeकरियरIGNOU : डेवलपमेंट कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू

IGNOU : डेवलपमेंट कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी  (Indira Gandhi National Open University, IGNOU) ने एक नया कोर्स लॉन्च किया है। इसके मुताबिक यूनिवर्सिटी जुलाई से डेवलपमेंट कम्युनिकेशन (Development Communication) में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोगाम (Postgraduate diploma programme) की शुरुआत कर रही है।

इग्नू की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार इस प्रोगाम शुरुआत स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्टडीज (School of Journalism and New Media Studies) ने की है। इसे अंग्रेजी में पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा PGDDCप्रोगाम की अवधि एक वर्ष की होगी। थ्योरी कोर्स का ऐसा होगा स्ट्रक्चर- फंडामेंटल्स ऑफ डेवलपमेंट एंड कम्युनिकेशन,ह्यूमन डेवलपमेंट एंड कम्युनिकेशन,मीडिया इन डेवलपमेंट कम्युनिकेशन,डेवलपमेंट जर्नलिज्म फॉर सोशल चेंज,डेवलपमेंट इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी

  Elective course का ऐसा होगा स्ट्रक्चर- ,रिसर्च मैथेड्स इन डेवलपमेंट कम्युनिकेशन,प्रोजेक्ट वर्क और प्रोजेक्ट वर्कबुक वहीं इस प्रोगाम के संदर्भ में बात करते हुए माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication) के कुलपति प्रोफेसर के जी सुरेश ने कहा कि विकास संचार के महत्व को कम करके आंका नहीं जा सकता है।

ये होनी चाहिए क्वालिफिकेशन

इस प्रोगाम में प्रवेश लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं इस पीजी डिप्लोमा की फीस 5000 रुपये है, जो एक किश्त में देय है। इसके अलावा यह एक 36 क्रेडिट प्रोगाम है और इसमें 5 थ्योरी पाठ्यक्रम + 1 वैकल्पिक पाठ्यक्रम शामिल हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!