उज्जैन। सेवाधाम आश्रम में नवनिर्मित सिद्धेश्वर आरोग्य भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर शकुंतला विश्वनाथ मित्तल ने वैदिक यज्ञ में भाग लिया। यह जानकारी सुधीर गोयल ने दी। इस अवसर पर अरविंद मित्तल, अशोक मित्तल, सुषमा मित्तल, अनिल मित्तल, वंदना मित्तल, बबीता मित्तल, डॉ. बीडी खंडेलवाल, डॉ. रूपेश मोदी आदि ने वैदिक यज्ञ में आहुतियांं प्रदान की। आचार्य मुक्तिसागर म.सा. ने मांगलिक सुनाया।
राणा सांगा पर टिप्पणी सांसद का फूंका पुतला
उज्जैन। सपा सांसद रामजीलाल सुमंत द्वारा महान पराक्रमी योद्धा राणा सांगा पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में टॉवर चौक पर करणी सेना परिवार के नगर अध्यक्ष लव ठाकुर के नेतृत्व में सांसद सुमंत का पुतला दहन किया गया। इस दौरान राहुलसिंह दरबार, अंकित सिंह चौहान, अभिषेक बना, महेंद्रसिंह तंवर, युवराज ठाकुर, माखन बना, ईश्वर सिंह, अर्पितसिंह ठाकुर, अंकितसिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे।
बाल जलदूतों का किया सम्मान
उज्जैन। विश्व जल दिवस के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान में बाल जलदूतों का स्वागत किया गया डॉ. धर्मेंद्र मेहता, डॉ. दीपक गुप्ता, प्रो. डॉ. कामरान सुल्तान, डॉ. डीडी बेदिया, डॉ. सचिन राय, डॉ. नयनतारा डामोर, राकेश खोती, गोविंद तोमर, ओम प्रकाश यादव, सत्यनारायण मालवीय, चिराग मिसाल, चेतन पटेल, और सावन मालवीय ने जल संचयन के लिए संकल्प लिया और विचार रखे। डॉ. अजय रघुवंशी ने आभार व्यक्त किया।