Advertisement

भारत में ही खेला जाएगा IPL का पूरा सीजन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने पुष्टि की है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2024) को विदेश में शिफ्ट नहीं किया जाएगा.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

शनिवार को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने आम चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. इसके बाद BCCI सचिव जय शाह और IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने कन्फर्म किया कि अपने देश में ही आगामी आईपीएल सीजन के सभी मुकाबले खेले जाएंगे. बता दें कि चुनावों के चलते ही आईपीएल 2024 के 21 मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया गया था, जोकि 7 अप्रैल तक खेले जाने हैं. अब टूर्नामेंट के बचे हुए शेड्यूल का ऐलान भी जल्द होने की उम्मीद है.

 

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने IPL को विदेश में शिफ्ट करने की किसी भी अटकल को खारिज करते हुए ‘क्रिकबज’ को स्पष्ट किया कि पूरी लीग भारत में आयोजित की जाएगी. ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि कुछ आईपीएल टीमों ने आगामी चुनावों के कारण मैचों के शिफ्ट का अनुरोध किया था और यहां तक दावा किया गया कि बीसीसीआई के सदस्य यूएई में आईपीएल के दूसरे फेज को आयोजित करने की संभावना तलाश रहे थे. हालांकि, शाह के बयान से इन अटकलों पर विराम लगाया है. अब देखना यह है कि बचे हुए शेड्यूल का कब तक ऐलान होगा.

Advertisement

Related Articles