माधव कॉलेज में मनाया भारतीय वायुसेना दिवस

उज्जैन। माधव कॉलेज (प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस) में एनसीसी कैडेट्स ने भारतीय वायुसेना दिवस मनाया। 8 अक्टूबर 1932 को स्थापित हुई वायुसेना को प्राचार्य प्रो. कल्पना वीरेंद्र सिंह ने देशभक्ति और गौरव का प्रतीक बताया।
सेमिनार में प्रो. शुभम कुंभारे ने कैडेट्स को राफेल, तेजस, एस-400 सहित अन्य अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों और प्रणालियों की जानकारी दी। मेजर डॉ. मोहन निमोले ने बताया कि वायुसेना का मुख्य उद्देश्य देश की वायुसीमा की रक्षा करना और शांति काल में मानवीय सहायता प्रदान करना है। कार्यक्रम में सीनियर अंडर ऑफिसर प्रतीक लोदवाल सहित 60 से अधिक कैडेट्स और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आठ खोली पंचायत ने मनाई जयंती
उज्जैन। आठ खोली पंचायत ने वाल्मीकि जयंती पर मंगलवार शाम महा आरती र्की। इसके बाद महाप्रसादी हुई। मुख्य अतिथि महाकाल थाना टीआई गगन बादल ने आरती पूजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
वर्षावास का 3 माह बाद समापन
उज्जैन। गुरुपूर्णिमा से शुरू हुए वर्षावास का समापन 3 माह बाद शरद पूर्णिमा पर हुआ। अशोक बुद्ध विहार पूना से पधारे डॉ भदंत शिलानंद महाथेरो भन्ते ने बौद्ध संस्कृति, परम्परा और धम्म देशना दी गई, ध्यानयोग भी करवाया गया। समापन मंगलवार को हुआ, जिसमें शाम 6 बजे भन्तेजी द्वारा वंदना, परित्राण पाठ व धम्म देशना की गई। भन्तेजी को चीवर दान किया गया। महिला मंडल की अध्यक्ष माला लोखंडे ने सभी महिलाओं का पंचशील दुपट्टे से स्वागत किया।










