Advertisement

भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला सहित चारों एस्ट्रोनॉट स्पेस स्टेशन पहुंचे

भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला सहित चारों एस्ट्रोनॉट आज यानी, 26 जून को करीब 28 घंटे के सफर के बाद 4:00 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच गए। पहले इनके पहुंचने का समय 4:30 बजे था। यानी, समय से 30 मिनट पहले ये एस्ट्रोनॉट स्पेस स्टेशन पहुंचे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इससे पहले मिशन क्रू ने स्पेसक्राफ्ट से लाइव बातचीत की। इसमें शुभांशु ने कहा था- नमस्कार फ्रॉम स्पेस! मैं अपने साथी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ यहां होने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।

 

उन्होंने कहा- “जब हमें वैक्यूम में लॉन्च किया गया, तब मैं बहुत अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। मैं बहुत सोया हूं। यहां एक बच्चे की तरह सीख रहा हूं… अंतरिक्ष में चलना और खाना कैसे है।”

Advertisement

एक्सियम मिशन 4 के तहत 25 जून को दोपहर करीब 12 बजे सभी एस्ट्रोनॉट ISS के लिए रवाना हुए थे। ये मिशन तकनीकी खराबी और मौसमी दिक्कतों के कारण 6 बार टाला गया था।

Advertisement

Related Articles