इंदौर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

By AV NEWS

इंदौर। शुक्रवार को देवी अहिल्याबाई होलकर बाई एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास अज्ञात आइडी से एक धमकी भरा ई-मेल आया है। एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्रसिंह कौरव ने इस मामले में एयरपोर्ट पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। धमकीभरा ई-मेल शुक्रवार सुबह 10.59 बजे एनआईएल विषय नाम से जनरलशिवा मेल आईडी से आया था। इस मेल में लिखा है- ‘याद रखना दुनिया के सबसे ताकतवाला देशों से हम अकेला टक्कर लिया है।’ इस मेल के अंत में जय महाकाल जय आदिशक्ति भी लिखा हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है।

Share This Article