इंदौर-कोलकाता फ्लाइट 18 घंटे लेट आई

By AV NEWS

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पर कोलकाता से कल रात को आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की कोलकाता फ्लाइट आज 18 घंटे लेट इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड हुई है।बताया जा रहा है कि यह फ्लाइट कल इंदौर एयरपोर्ट पर आ गई थी लेकिन इंदौर में कोहरा ज्यादा होने की वजह से इसे अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया था।

बाद में मौसम ठीक होने पर कंपनी के पास पायलट की व्यवस्था नहीं हो पाई थी। जिस वजह से यह फ्लाइट 18 घंटे लेट इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची। फ्लाइट के लेट होने से यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। वहीं इस फ्लाइट के लेट होने से आज इंदौर से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट को भी निरस्त कर दिया गया है।

इंदौर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX2643 और IX2644 शाम 6.30 बजे कोलकाता से रवाना होकर 8.40 बजे इंदौर पहुंचती है और रात 9.10 बजे वापस कोलकाता जाती है।इंदौर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कल कोलकाता से इंदौर आने वाली फ्लाइट रात 10.30 बजे कोलकाता से रवाना होकर लगभग 12.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचनी थी तो इंदौर में घना कोहरा होने की वजह से इसे अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया था।बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट करने के पहले पायलट ने एक बार विमान को लैंड करवाने की कोशिश भी की, लेकिन कोहरे के चलते विमान को उतार नहीं सका।

Share This Article