इंदौर शहर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां डंपर ने यातायात पुलिस आरक्षक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि, आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। जिसने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, आरक्षक अजय मॉर्निंग शिफ्ट की ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार डंपर आया और टक्कर मार आरक्षक के सिर पर चढ़ा दिया। इतना ही नहीं करीब 25 फीट तक घसीटते हुए ले गया। इस भीषण हादसे में आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि, स्कीम 136 के पास आरक्षक तैनात थे। वहीं मामले की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।