Advertisement

8 दिन पहले घायल युवक की मौत

उज्जैन। एक सडक़ दुर्घटना में 8 दिन पहले घायल हुए युवक की सोमवार सुबह मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक नीमनवासा मक्सी रोड निवासी राहुल पिता कैलाश मकवाना (19) तंदूर का काम करता है। इसी सिलसिले में वो बुकिंग के लिए बात करने 8 सितंबर को करोदिंया गांव जा रहा था। लौटते वक्त मैजिक गाड़ी एमपी 41 आर 0689 की टक्कर से वो बुरी तरह घायल हो गया था। आरडी गार्डी मेडिकल में उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटने से ड्राइवर की मौत
उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार शाम को बोल्डर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। जिसमें ड्राइवर गणेश पिता खेमा बंजारा उम्र 35 वर्ष निवासी नागपुरा की मौत हो गई। गणेश ट्रैक्टर ड्राइवर के साथ ही नागपुरा में बोल्डर भरने की मजदूरी भी करता है।

रायपुर के दर्शनार्थी की हार्ट अटैक से मौत
उज्जैन। श्री महाकाल दर्शन के लिए रायपुर छत्तीसगढ़ से परिवार सहित आए दर्शनार्थी लीलाराज पिता गजरू यादव (५२) का निधन हो गया। वे परिवार के 8 सदस्यों के साथ उज्जैन आए थे। दर्शन के बाद रात में होटल में उन्हें अटैक आया। अस्पताल लाने के पहले ही उनका निधन हो गया था।

Advertisement

Related Articles