Interior Designing: इंटीरियर डिजाइनिंग में इस तरह बनाएं अपना करियर

By AV NEWS

अगर आपको घर सजाने का शौक है और आप कुछ क्रिएटिव करना चाहते हैं तो 12TH के बाद इंटीरियर डिजाइन में किस्‍मत आजमा सकती हैं। लेकिन इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको इससे जुड़ी सारी जानकारियां होनी चाहिए। जिसमें सबसे पहला है इसकी पढ़ाई से जुड़ी जानकारी होना। आपके लिए यह पता होना बहुत जरूरी है कि कैसे और कहां इसका कोर्स किया जा सकता है। इंटीरियर डिजाइनर्स की मांग अब सिर्फ मेट्रो सिटीज़ तक ही सीमित नहीं है बल्कि छोटे शहरों में भी इसकी मांग बढ़ रही है। आजकल लोग घर खरीदते ही उसे सजाने के लिए इंटीरियर डिजाइनर खोजने लगते हैं। यहां जानें  इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स के बारे में पूरी डिटेल्स। 

इंटीरियर डिजाइनिंग के कोर्स

  • इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आपको 12वीं के बाद इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करना होगा। ये कोर्स 3 से 4 साल का होता है।
  • इस कोर्स में बेसिक डिजाइनिंग, स्ट्रक्चर बनाना, फॉर्मेटिंग, बजट कॉस्टिंग, वास्तुकला, ड्रॉइंग और अलग-अलग प्रकार के फर्नीचर की जानकारी दी जाती है।
  • डिग्री कोर्स करने के बाद आप मास्टर्स कर सकते हैं। आप किसी मुख्य डिग्री कोर्स के साथ इंटीरियर डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं।

प्रमुख शिक्षा संस्थान

भारत में इंटीरियर डिजाइन के स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन अहमदाबाद, इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीरियर डिजाइनर्स नई दिल्ली, जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स, एमआईटी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन पुणे, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीरियर एंड फैशन टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर, नागपुर विश्वविद्यालय, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, वोग इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी आदि प्रमुख शिक्षा संस्थान हैं।

BA इन इंटीरियर डिजाइनिंग, BA इन इंटीरियर एंड स्पेशल डिजाइन, BSC इन होम फर्निशिंग मर्चन्डाइजिंग, बैचलर ऑफ इंटीरियर आर्किटेक्चर, बैचलर ऑफ इन्वायरमेंटल डिजाइन स्टडीज आदि प्रमुख अंडर ग्रेजुएट कोर्स हैं।

क्या काम करते हैं इंटीरियर डिजाइनर? 

इंटीरियर डिजाइनर का मुख्य काम प्लानिंग करना और डिजाइन बनाना होता है। जगह और बजट के अनुसार घर की सजावट, सामान व्यवस्थित करना, कम जगह को खूबसूरत दिखाना, जगह के हिसाब से रंगों का चयन, टेबल-कुर्सी, सोफा और अन्य फर्नीचर का चयन और लाइट्स से लेकर डेकोरेटिव आइटम्स के चयन का काम इंटीरियर डिजाइनर ही करते हैं। इंटीरियर डिजाइनर घरों के अलावा अपार्टमेंट, बंगला, कॉर्पोरेट कार्यालय, थिएटर, होटल, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल और ऑडिटोरियम समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों को डिजाइन करते हैं।

कहाँ मिल सकता है काम?

  • इंटीरियर डिजाइनिंग के कोर्स करने के बाद आप युवा इंटीरियर डिजाइनर, लैंडस्केप आर्किटेक्ट, इंडस्ट्रियल डिजाइनर और इंटीरियर डिजाइनर रिसर्चर जैसे पदों पर काम कर सकते हैं।
  • आप विभिन्न डिजाइनिंग कंपनियों जैसे आमिर एंड हमीदा, डिजाइन क्यूब, मॉर्फ डिजाइन, मैप्स ऑफ इंडिया, ला सोरोगीका आदि के साथ काम कर सकते हैं।
  • इंटीरियर डिजाइनिंग में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट कॉलेजों में इंटीरियर डिजाइन प्रोफेसर और एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर काम कर सकते हैं।
  • एक इंटीरियर डिजाइनर को शुरुआत में 50,000 रुपये से लेकर 80,000 रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिल सकता है।
  • वेतन आपके अनुभव और पोर्टफोलियो के आधार पर घटता-बढ़ता है।
  • अगर आप खुद का स्टूडियो खोलते हैं तो कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर सकते हैं।
  • बड़े-बड़े ऑफिस और सेलेब्रिटी के घरों को डिजाइन करने की कीमत लाखों-करोड़ों में होती है।
Share This Article