IPL बना दुनिया का दूसरा सबसे महंगा टूर्नामेंट

By AV NEWS

आईपीएल के अगले पांच सालों के प्रसारण अधिकार को लेकर चल रही बिडिंग अब आखिरी दौर में है। दूसरे दिन टीवी और डिजिटल की बिडिंग 43,255 करोड़ रुपये से ऊपर चली गई। ताजा जानकारी के मुताबिक भारत में आयोजित होने वाले आईपीएल मैच के टीवी और डिजिटल राइट्स बिक गए हैं।

टीवी राइट्स को 57.5 करोड़ में तो वहीं डिजिडल राइट्स को 48 करोड़ में बेचा गया है। दरअसल टीवी राइट्स का बेस प्राइस 49 करोड़ था तो वहीं डिजिटल राइट्स का ब्रेस प्राइस 33 करोड़ रूपये रखा गया था। पैकेज A और पैकेज B को मिलाकर ये राइट्स कुल 43000 करोड़ से भी ज्यादा में बिके हैं। वैसे अभी इसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। उसके बाद ही पता चल पाएगा कि इसके राइट्स किस कंपनी को मिले।आईपीएल में एक मैच के प्रसारण की लागत अब रिकॉर्ड 105 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है।

टीवी और डिजिटल दोनों के राइट्स 105.5 करोड़ रुपये प्रति मैच के हिसाब से तय हुए हैं। आईपीएल इंग्लैंड के प्रीमियर लीग से भी आगे निकल गया है और अब दुनिया का दूसरा सबसे महंगा खेल टूर्नामेंट बन गया है।

इससे आगे सिर्फ अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) है। ये आंकड़े 2023 से शुरू होने वाले अगले पांच साल के लिए प्रति सीजन 74 मैच आयोजित किये जाने पर आधारित हैं।

इस नीलामी के लिए, आईपीएल ने चार पैकेजों में से प्रत्येक के लिए न्यूनतम आधार मूल्य निर्धारित किया और बोली लगाने वालों को प्रति-मैच के आधार पर अपनी कीमत सूचीबद्ध करने के लिए कहा। पैकेज ए के लिए प्रति मैच आधार मूल्य 49 करोड़ रुपये (लगभग 6.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर) है।

पैकेज बी के लिए, यह प्रति मैच 33 करोड़ रुपये (लगभग यूएस $ 4.2 मिलियन) है। पैकेज सी के लिए यह प्रति मैच 11 करोड़ रुपये (लगभग 14 लाख अमेरिकी डॉलर) है। पैकेज डी के लिए यह प्रति मैच 3 करोड़ रुपये (लगभग 390,000 अमेरिकी डॉलर) है।

Share This Article