आईपीएल 2024 के 17वें सीजन के फाइनल मैच का इंतजार हर किसी को है. आईपीएल 2024 का फाइल मुकाबला रविवार, 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम यानी एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. तो आइए जानते हैं कि इस बार IPL जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी और रनरअप रहने वाली टीम को कितने करोड़ रुपये की रकम दी जाएगी?
IPL 2024 में कुल प्राइज पर्स 46.5 करोड़ रुपये
विजेता टीम- 20 करोड़ रुपये
उप-विजेता (रनरअप)- 13 करोड़ रुपये
तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम – 7 करोड़ रुपये
चौथे स्थान पर रहने वाली टीम – 6.5 करोड़ रुपये
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- 20 लाख रुपये
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- 15 लाख रुपये
ऑरेंज कैप (Orange Cap) – 15 लाख रुपये
पर्पल कैप (Purple Cap)- 15 लाख रुपये
सबसे मूल्यवान खिलाड़ी – 12 लाख रुपये
सबसे ज्यादा सिक्स जमाने का रिकॉर्ड (Batsmen who hit sixes) – 12 लाख रुपये
गेम चेंजर ऑफ द सीजन (Game Changer of the Season)- 12 लाख रुपये