ISKCON ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा

इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस यानी ISKCON ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है। ISKCON का यह नोटिस मेनका गांधी द्वारा इस संस्थान पर गंभीर आरोप लगाने के बाद आया है, जिसमें उन्होंने एक वीडियो में संगठन पर अपने सभी गायों को कसाइयों को बेचने का आरोप लगाया था।
हालांकि, ISKCON ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि आज हमने इस्कॉन के खिलाफ पूरी तरह से निराधार आरोप लगाने के लिए मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है।
उन्होंने आगे कहा कि इस्कॉन के भक्तों, समर्थकों और शुभचिंतकों का विश्वव्यापी समुदाय इन अपमानजनक, निंदनीय और दुर्भावनापूर्ण आरोपों से बहुत दुखी है।