महावीर जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में धर्मगुरुओं ने दी विनयांजलि
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन आचार्य संघ के आव्हान पर देश भर में आचार्य श्री 108 विद्यासागर यतिराज के सल्लेखनापूर्वक समाधिकरण पर विनम्र विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में महावीर जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में भावपूर्ण विनयांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री, शंकराचार्य, विभिन्न संप्रदायों के धर्मगुरुओं द्वारा आचार्यश्री को दी गई भावांजलि को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर ईसाई समाज से बिशप सेबस्टिन वडक्केल, बोहरा समाज से कुतुब फातेमी, सिख समाज से सुरेंद्रसिंह अरोरा, मुस्लिम समाज से मुजावर भय्यू, विधायक महेश परमार, सिंधी समाज से रूप पमनानी, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक शैलेन्द्र शर्मा, छड़ी वाले बाबा, ओम जैन, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, गिरजाशंकर श्रीवास्तव ने पूज्य आचार्यश्री के संस्मरण सुनाते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का अनुरोध किया।
सभी ने आचार्यश्री को मानवता का पुजारी बताते हुए भावपूर्ण विनयांजलि प्रस्तुत की। संचालन अनिल गंगवाल ने किया। आभार प्रदर्शन महावीर जयंती महोत्सव के संयोजक देवेन्द कांसल ने किया। मंगलाचरण अनिका जैन ने किया। समाज द्वारा विद्यासागरजी की स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने हेतु उनके नाम पर विद्यालय बनाने का निर्णय लिया गया। विद्यालय हेतु 2 बीघा जमीन दान देने की महत्वपूर्ण घोषणा समाजसेवी अश्विन कासलीवाल द्वारा की गई।
इस अवसर पर सभी मंदिर ट्रस्टों व सोशल ग्रुपों के अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल, कमल मोदी, भरत पंड्या, धर्मेंद्र सेठी, इंदरचंद, अरविंद बुखारिया, मनोज जैन, रूपेंद्र सेठी, संदीप पतंगिया, प्रदीप झांझरी, डॉ. भरत जैन, महेंद्र गंगवाल, जीवंधर जैन, नीतिन दोषी, संजय बरैया, सुरेंद्र सिंघई, प्रतीक चौधरी, राजेश लुहाडिय़ा, योगेंद्र बैनाड़ा, पवन लुहाडिय़ा, शैलू जैसवाल, अवतन्श जैन, विपिन पाटनी, अम्बालाल माहेश्वरी, प्रकाश त्रिवेदी, नरेंद्र जैन, विद्यासागर भवन के दानदाता विजेंदर सुपारी वाले, सुशील संतोष छाबड़ा, गजेंद्र कासलीवाल, स्नेहलता सोगानी, नीलम पंड्या, वीरबाला कासलीवाल, चंदा देवी गंगवाल, पुष्पा बज आदि उपस्थित थे।