जैन सोशल ग्रुप ने भक्ति और सेवा के साथ की सामूहिक साधना

उज्जैन। जैन सोशल ग्रुप मैत्री ने तीन दिवसीय महोत्सव में भक्ति और सेवा के साथ सामूहिक साधना भी की। महोत्सव में गौसेवा, प्रेरक सेमिनार, सामूहिक साधना एवं नि:शुल्क भोजन वितरण किया गया। तहसीलदार रुपाली जैन, नानाखेड़ा टीआई नरेंद्र कुमार यादव विशेष अतिथि थे। ग्रुप के संजय कोठारी, प्रकाश गांधी, अभिषेक सेठिया, अशोक कोठारी संजय जैन (सोनी) मौजूद थे। आभार रवि पालरेचा ने माना। तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन ध्वजारोहण, सम्मान समारोह, दूसरे दिन तिलकेश्वर गौशाला में गौसेवा, सूरत के सुरेन्द्र कुमार राखेचा का व्याख्यान और तीसरे दिन श्री नागेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर, अरविंद नगर में स्थापना दिवस एवं फेडरेशन डे मनाया गया। दोपहर में चरक अस्पताल में भोजन वितरण व शाम को सामूहिक साधना एवं ध्यान का आयोजन हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आराधकों ने किए हजारों नवकार जाप
उज्जैन। जैन यूनिटी फोरम द्वारा अवंती पाश्र्वनाथ दादा के दरबार में नौ दिन नवकार आराधना का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे दिन बुधवार को सैकड़ों आराधकों ने हजारों नवकार जाप किये। बुधवार को संपूर्ण लाभार्थी ललिता वैभव राखी जैन रहे। मंडल के उपहार के लाभार्थी मनोज अंजू सुराणा रहे। बंपर ड्रा चांदी का सिक्का रोशनी नारोलिया इंदौर को मिला। लक्की ड्रा डिजिटल तकनीक द्वारा धर्मेंद्र जैन द्वारा निकाला गया। 20 अगस्त का आकर्षण जयंत ज्योति बहू परिषद, राजेंद्र सुरी महिला मंडल नयापुरा, चन्दना बहू मंडल नयापुरा रहे। मंडलों का बहुमान अवंती पाश्र्वनाथ श्वेतांबर मूर्तिपूजक ट्रस्ट द्वारा किया गया।