JEE Advanced Result 2024:इंदौर के वेद लाहोटी ऑल इंडिया टॉपर

By AV NEWS 1

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (IIT Madras) ने जेईई एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इंदौर के वेद लाहोटी ने ऑल इंडिया टॉप किया है। उन्हें कुल 360 में से 355 मार्क्स मिले हैं। एमपी जोन में मान्य जैन ने टॉप किया है। उनकी ऑल इंडिया रैंक 75 आई है।

रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जिसमें एनरोलमेंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा।

टॉपर मान्य ने कहा- मेंस के रिजल्ट से डिप्रेशन में आ गया था

इंदौर के 17 साल के मान्य जैन के पिता ने अमित जैन बताया, मेंस में बेटे को 1400 रैंक मिली थी। मेहनत काफी की थी, लेकिन उम्मीद के हिसाब से रिजल्ट नहीं आया था। तब मान्य डिप्रेशन में आ गया था। हमने और टीचर्स ने उसे समझाया। दूसरी बार जब उसने मेंस दिया तो 577 रैंक लेकर आया था। अब एडवांस्ड का रिजल्ट बहुत ही अच्छा रहा है। हमारा टारगेट ये था कि बेटा अच्छा पढ़े। मेडिकल में जाना है या इंजीनियरिंग में, ये उसे ही तय करना था। ये उसका पहला अटैम्प्ट था।

Share This Article