अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन संस्था पं. विष्णु नारायण भातखंडे कला संस्थान नागदा द्वारा प्रदेश के हार्मोनियम और माच युवा कलाकार डॉ. विजय गोथरवाल की पुण्य स्मृति में संगीत सभा का आयोजन क्षिप्रा विहार स्थित संस्था कार्यालय में किया गया। पं. राजेन्द्र आर्य की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आरंभ विशाल वाकणकर, माधुरी सोलंकी और अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर डॉ. गोथरवाल को श्रद्धा सुमन अर्पण के साथ हुआ।
संगीत सभा के प्रथम सत्र में शहर के युवा गायक विशाल वाकणकर ने कबीर भजन की प्रस्तुति दी। जिसमें हारमोनियम संगत दक्ष गोथरवाल तथा तबला संगत डॉ. सतीश गोथरवाल द्वारा की गई। इसके बाद प्रहलाद गहलोद ने निर्गुण कबीर भजन की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में वरिष्ठ लोक गायक मोहनलाल राठौर ने नखरालो हंसो, कमल मालवीय ने काया रा कारीगर निर्गुण भजन की प्रस्तुति दी। लोक गायक रामचंद्र गांगुलिया एवं साथी ने गठरी छोड़ चला बंजारा तथा गौरी प्रधान ने राग केदार पर आधारित भजन की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अंजू पांचाल, सिया धाकड़, अर्पित चौहान, हर्ष, दिव्यांश, बाबूलाल बुंदेल,रमेश राठौड़ सहित कई श्रोता उपस्थित थे। संचालन मंजू त्रिपाठी ने किया एवं आभार संस्था अध्यक्ष धनवंती गोथरवाल ने माना।