काफी सालो की कोशिश के बाद Bajaj ने मार्केट में Upgrade कर Launch की Bajaj Pulsar 150 बाइक

By Nilu Dada 2

काफी सालो की कोशिश के बाद Bajaj ने मार्केट में Upgrade कर Launch की Bajaj Pulsar 150 बाइक बजाज ऑटो काफी समय बाद पल्सर 150 स्टैंडर्ड मॉडल को अपडेट के साथ लॉन्च किया है. Pulsar 150 काफी समय से युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है. इसका स्टाइलिश डिजाइन लोगों को खूब पसंद आता है.

Bajaj Pulsar 150 बाइक फीचर्स डिटेल्स

बजाज ऑटो ने पल्सर 150 को नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है. इस बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि पल्सर N150 (Pulsar N150) और पल्सर N160 (Pulsar N160) के जैसा है. इसके नए क्लस्टर में स्पीड इंडिकेटर, आरपीएम इंडिकेटर, टाइम और मोबाइल नोटिफिकेशन अलर्ट जैसी जानकारियां भी मिलेंगी.

इसे भी जाने :-2025 Honda Hornet 2.0 : New टेक्नोलॉजी को अपने साथ लेकर मार्केट में किया पेस इस बाइक ने, जाने पूरी डिटेल्स

काफी सालो की कोशिश के बाद Bajaj ने मार्केट में Upgrade कर Launch की Bajaj Pulsar 150 बाइक

Bajaj Pulsar 150 बाइक इंजन डिटेल्स

पल्सर 150 में 149.5 cc का इंजन दिया गया है, जिससे 8,500 rpm पर 13.8 bhp की पावर मिलती है और 6,500 rpm पर 13.25 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस बाइक में 5-स्पीड यूनिट का गियर बॉक्स भी दिया गया है. बजाज ने अपनी बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए हैं.

यह भी पढ़े :-2694CC के इंजन के साथ एक्स्ट्रा लेवल फीचर्स लेकर मार्केट में Launch हुई Toyota Fortuner कार, जाने Update

Bajaj Pulsar 150 बाइक कीमत डिटेल्स

इस समय बजाज पल्सर 150 में दो रंगों का विकल्पों – ब्लैक/ब्लू और ब्लैक/रेड मिलता है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,03,072 रुपये रखी गई है। नई अपडेटेड पल्सर 150 में नए कलर ऑप्शन दिए जा रहे हैं। इस वजह से नई बाइक की कीमत में 1,000 रुपये से 2,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि बाइक के अपडेटेड वर्जन के लॉन्च के बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *