Advertisement

जम्मू मंडल में लैंड स्लाइड, मालवा एक्सप्रेस 19 सितंबर तक अंबाला रेलवे स्टेशन तक जाएगी

उज्जैन। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने यात्रियों के लिए कोच बढ़ाकर सुविधाएं बढ़ाई हैं तो कुछ ट्रेन निरस्त कर कमी भी की है।
उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में कठुआ-माधोपुर पंजाब रेल खंड में लैंड स्लाइड के कारण अंबेडकर नगर से कटडा के बीच चलने वाली मालवा एक्सप्रेस अंबाला तक जाएगी और यहीं से वापसी करेगी। जबकि कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

यह ट्रेन रद्द रहेंगीं

1- बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस-4 और 5 सितंबर।

Advertisement

2- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस- 2, 3 और 5 सितंबर।

3- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गांधीधाम एक्सप्रेस- 4 सितंबर।

Advertisement

4- जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस-3 सितंबर।

5- इंदौर-शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर एक्सप्रेस-8, 15, 22 और 29 सितंबर।

6- शहीद कैप्टन तुषार महाजन-इंदौर उधमपुर एक्सप्रेस- 3, 10, 17 और 24।
आंशिक रूप से रद्द (शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट) ट्रेनें

7- डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस- 2 से 19 सितंबर, तक अंबाला तक चलेगी। अंबाला से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच रद्द रहेगी।

8- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 3 से 20 सितंबर तक अंबाला से अंबेडकर नगर तक चलेगी। यह श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से अंबाला के बीच रद्द रहेगी।

9 ट्रेनों में कोच बढ़ाए
मंडल ने 9 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। त्योहारी सीजन में कोच बढऩे से यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने में मदद मिलेगी।

इनमें अतिरिक्त कोच

1- उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस- 30 सितंबर तक दो चेयरकार और एक सामान्य श्रेणी कोच।

2- अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल – 28-29 सितंबर तक एक-एक स्लीपर कोच।

3- मदार-कोलकाता -मदार एक्सप्रेस – 2 अक्टूबर तक एक सेकंड एसी कोच ।

4- जोधपुर-इंदौर -जोधपुर एक्सप्रेस- 3 अक्टूबर तक 2 स्लीपर और 3 सामान्य कोच ।

5- इंदौर-भगत की कोठी -इंदौर एक्सप्रेस- 2 अक्टूबर तक 2 स्लीपर और 3 सामान्य श्रेणी कोच

6- जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर- 1 अक्टूबर तक एक सामान्य श्रेणी कोच ।

7- अजमेर-बांद्रा टर्मिनस -अजमेर स्पेशल -२8 सितंबर तक एक स्लीपर।

8- अजमेर-सोलापुर -अजमेर स्पेशल – 25 सितंबर तक एक स्लीपर कोच ।

9- हिसार-तिरुपति-हिसार स्पेशल – २9 सितंबर तक एक थर्ड एसी कोच।

Related Articles