एक मई को सिलेंडर के दामों से लेकर एटीएम मशीन के नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है। इसका आम आदमी की जेब पर बड़ा असर पड़ने वाला है.ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक कमर्शियल सिलेंडर के दामों में गिरावट की गई है।
कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 17 रुपये तक की कटौती की गई है।कमर्शियल सिलेंडर वे होते हैं, जिनका इस्तेमाल होटेल या बड़ी संस्थाओं द्वारा किया जाता है। इनका वजन 19 किलोग्राम का होता है।हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।