नई दिल्ली: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मार्च महीने की शुरुआत के साथ ही एक बड़ा झटका दिया है. आज यानी 1 मार्च 2024 को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है. जिसके तहत दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों में आज से एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है.
बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है. जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर हैं.
जानकारी के मुताबिक, सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) की ओर से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर 25.50 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, जो महीने की पहली तारीख 1 मार्च 2024 यानी शुक्रवार से लागू हो गई है.
पिछले महीने 1 फरवरी 2024 को यानी बजट वाले दिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 14 रुपये का इजाफा किया गया था.