भोपाल: मध्य प्रदेश को केंद्र से बड़ी सौगात मिली है। केंद्रीय कैबिनेट ने 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का फैसला लिया है। इनमें से 11 विद्यालय मध्य प्रदेश में खुलेंगे।
ये सभी केंद्रीय विद्यालय अलग-अलग जिलों में खुलेंगे। इनमें से एक केंद्रीय विद्यालय भोपाल को भी मिला है। एमपी को मिले सौगात पर सीएम मोहन यादव ने केंद्र को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश के विकास में ये केंद्रीय विद्यालय मील के पत्थर साबित होंगे।
मध्य प्रदेश में खुलने वाले ये 11 केंद्रीय विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। साथ ही छात्रों के लिए स्कूल में सारी सुविधाएं मौजूद होगी। पढ़ाई सीबीएसई के पाठ्यक्रम के अनुसार होगी। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद स्कूल निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी।
मध्य प्रदेश के इन जिलों में खुलेंगे 11 नए केंद्रीय विद्यालय
मध्य प्रदेश में 11 नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे. नये स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय सूभोपाल के सेंट्रल अकादमी पुलिस ट्रेनिंग, अशोकनगर, नागदा, मैहर, बालाघाट के तिरोधी, सिवनी के बरघाट, निवाड़ी, छतरपुर के खजुराहो, कटनी के झिंझरी, मुरैना के सबलगढ़, राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में खुलेंगे.
सीएम ने जताया आभार
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में 11 नये केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश को 11 नए केंद्रीय विद्यालयों की सौगात मिली है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने देशभर में सिविल/रक्षा क्षेत्र के अंतर्गत 85 नए केन्द्रीय विद्यालयों के लिए अनुमति प्रदान की है, इसमें मध्य प्रदेश में 11 केन्द्रीय विद्यालय आरम्भ किए जाएंगे.
उन्होंने आगे लिखा कि अशोकनगर, नागदा, मैहर, तिरोड़ी, बरघाट, निवाड़ी, खजुराहो, झिंझरी, सबलगढ़, नरसिंहगढ़ और सीएपीटी भोपाल में स्थापित होने वाले केन्द्रीय विद्यालय देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहभागी बनेंगे. केन्द्रीय विद्यालय की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री जी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं.
मध्यप्रदेश को 11 नए केंद्रीय विद्यालयों की सौगात…
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने देशभर में सिविल/रक्षा क्षेत्र के अंतर्गत 85 नए केन्द्रीय विद्यालयों के लिए अनुमति प्रदान की है। इसमें मध्यप्रदेश में 11 केन्द्रीय… pic.twitter.com/8HWeIH4ZtC
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 6, 2024