मध्य प्रदेश:विकास अनुसार हर तीन माह में तय होंगे प्रॉपर्टी के दाम

By AV NEWS

मुख्यमंत्री ने दिए कलेक्टर गाइडलाइन को लेकर नए निर्देश

अक्षरविश्व न्यूज भेापाल। मध्य प्रदेश में हर साल तय होने वाली प्रॉपर्टी की कलेक्टर गाइडलाइन अब हर तीन महीने में बदलेगी। जिन इलाकों में डेवलपमेंट और अन्य गतिविधियों के कारण प्रॉपर्टी के दाम बढ़ेंगे, वहां कलेक्टर गाइडलाइन भी बढ़ जाएगी। इसके लिए हर तीन महीने में मार्केट की गतिविधियों का अध्ययन कर मूल्यांकन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वाणिज्यिक कर विभाग की समीक्षा में कलेक्टर गाइडलाइन को डायनेमिक बनाने के निर्देश दिए। सीएम ने जीएसटी चोरी पर रोक के लिए प्रभावी कार्रवाई करने को कहा।

शैक्षणिक संस्थाओं के पास शराब दुकानें न हों- सीएम ने कहा कि जिन क्षेत्रों में विकास व अन्य गतिविधियों के परिणामस्वरूप बाजार मूल्य में बढ़ोत्तरी हुई है, उन क्षेत्रों की दर को उस अनुपात में बढ़ाया जाए। सीएम ने यह भी कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं व धार्मिक स्थलों के पास शराब की दुकानें खुलने की शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई करें।

जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया सरल होगी

जन्म-मृत्यु और जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने के आदेश भी दिए हैं। पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान सीएम ने कहा कि इसके लिए संबधित विभागों में परस्पर समन्वय को बेहतर करना होगा। छात्रवृत्ति लेने वालों की स्कूल में नियमित उपस्थिति की भी जांच होनी चाहिए।

Share This Article