भोपाल में आज से सबसे लंबे GG (गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक) फ्लाईओवर पर ट्रैफिक संचालन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस ब्रिज का उद्घाटन किया और साथ ही घोषणा की कि इस ब्रिज का नाम बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा।
सीएम डॉ. मोहन का काफिला मैदा मिल वाले आर्म से ब्रिज पर चढ़ा और डीबी मॉल के सामने से टर्न लेकर भोपाल हाट वाले आर्म पर उतरा। सीएम खुली जीप में सवार थे। इस ब्रिज से एमपी नगर का 60 प्रतिशत ट्रैफिक यानी 6 हजार गाड़ियां हर दिन गुजरेंगी।
यह फ्लाईओवर 2900 मीटर लंबा है, करीब 3 किलोमीटर है। जिसमें 200 मीटर का एक थर्ड लेग भी शामिल है। गणेश मंदिर से लेकर गायत्री मंदिर तक का यह ब्रिज ट्रैफिक को तेज़ी से डायवर्ट करेगा। इस ब्रिज को बनाने में करीब 154 करोड़ रुपए की लागत आई है।सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस ब्रिज को बनाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, कई अड़चने आईं।
दिक्कतों को देखना पड़ा आखिरकार ये बनकर तैयार हुआ। कल महेश्वर में कैबिनेट होगी, पूरा मंत्रिमंडल मौजूद रहेगा। कल कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पास करेंगे, अब 180 करोड़ का ब्रिज भोपाल के बावड़ियां कला में बनेगा। हम वृहद राजधानी परियोजना की घोषणा करेंगे, भोपाल और आसपास के शहरों को जोड़ेंगे। एमपी में पुल, पुलिया और सड़कों के लिए गुजरात मॉडल लागू करेंगे। बैरागढ़ के ब्रिज का जल्दी ही लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही भोपाल के बावड़िया कलां में 180 करोड़ की लागत से नया ब्रिज बनाया जाएगा।