उज्जैन से कटरा जाने वाली मालवा एक्सप्रेस 16 और आने वाली 18 सितंबर तक निरस्त

By AV NEWS

उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से अनेक ट्रेनें प्रभावित

उज्जैन। उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर पलवल स्टेशन और न्यू परिथला डीएफसीसी यार्ड को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें से डॉ. अम्बेडकर नगर से कटड़ा जाने वाली मालवा एक्सप्रेस 16 सितम्बर तक निरस्त रहेगी और कटड़ा से डॉ. अम्बेडकर नगर की ओर लौटने के लिए 18 सितम्बर तक निरस्त की गई है।

अस्थायी रूप से निरस्त ट्रेनें

डॉ. अंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस: 4 से 16 सितंबर तक

श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस: 6 से 18 सितंबर तक

बांद्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एक्सप्रेस: 6 एवं 13 सितंबर

 निजामुद्दीन बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस: 7 एवं 14 सितंबर

मडगांव चंडीगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस:10, 11, 17 एवं 18 सितंबर

चंडीगढ़ मडगांव संपर्क क्रांति एक्सप्रेस: 7, 9, 14 एवं 16 सितम्बर

बान्द्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एक्सप्रेस: 8, 11 एवं 15 सितंबर

निजामुद्दीन बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस: 9, 12 एवं 16 सितंबर

अहमदाबाद निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस: 9 एवं 16 सितंबर

निजामुद्दीन अहमदाबाद संपर्क क्रांति एक्सप्रेस: 7 एवं 14 सितंबर

निजामुद्दीन उदयपुर सिटी एक्सप्रेस: 6 से 17 सितंबर तक

उदयपुर सिटी निजामुद्दीन एक्सप्रेस: 5 से 16 सितंबर तक

इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस: 6, 10 एवं 13 सितंबर

एकता नगर निजामुद्दीन एक्सप्रेस:6, 11 एवं 13 सितंबर

निजामुद्दीन एकता नगर एक्सप्रेस: 10, 12 एवं 17 सितंबर

इंदौर नई दिल्ली एक्सप्रेस: 6, 8, 11, 13 एवं 15 सितंबर

नई दिल्ली इंदौर एक्सप्रेस: 9, 12, 14 एवं 16 सितंबर

इंदौर नई दिल्ली स्पेशल: 8, 13 एवं 15 सितम्बर

नई दिल्ली इंदौर स्पेशल: 9, 14 एवं 16 सितंबर

गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस: 17 एवं 18 सितम्बर

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें

कोच्चुवेली चंडीगढ़ एक्सप्रेस: 7, 9 एवं 14 सितंबर को गंगापुर सिटी-दौसा-रेवाड़ी-दिल्ली कैंट-आदर्श नगर दिल्ली

चंडीगढ़ कोच्चुवेली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस: 6, 11 एवं 13 सितंबर को आदर्श नगर दिल्ली-दिल्लीकैंट-रेवाड़ी-दौसा-गंगापुर सिटी

इंदौर निजामुद्दीन एक्सप्रेस: 5 से 16 सितंबर तक गंगापुर सिटी-रेवाड़ी-दौसा-नई दिल्ली

निजामुद्दीन इंदौर एक्सप्रेस: 6 से 17 सितंबर तक नई दिल्ली-रेवाड़ी-दौसा-गंगापुर सिटी

कोच्चुवेली अमृतसर एक्सप्रेस: 4 एवं 11 सितंबर को गंगापुर सिटी-रेवाड़ी-दौसा- दिल्ली कैंट-आदर्श नगर दिल्ली

योगनगरी ऋषिकेश लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस: 5, 11 एवं 12 सितम्बर को मेरठ सिटी-खुर्जा-मितवाली-आगरा कैंट

अमृतसर कोच्चुवेली एक्सप्रेस: 8 एवं 15 सितंबर को आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली कैंट-रेवाड़ी-दौसा-गंगापुर सिटी

मुम्बई सेंट्रल अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल: 5 से 16 सितंबर तक रतलाम-नीमच-अजमेर-जयपुर-रेवाड़ी-नई दिल्ली-गाजियाबाद

अमृतसर मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल मेल: 5 से 16 सितं. तक गाजियाबाद-नई दिल्ली-रेवाड़ी-जयपुर-अजमेर-नीमच-रतलाम

कोच्चुवेली योगनगरी ऋषिकेश: 6 एवं 13 सित. को गंगापुर सिटी-दौसा-रेवाड़ी-नई दिल्ली-मेरठ सिटी

योगनगरी ऋषिकेश लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस: 10, 11 एवं 17 सितम्बर को मेरठ सिटी-खुर्जा-मितवाली-आगरा कैंट

योगनगरी ऋषिकेश लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस: 6, 7, 13 एवं 14 सितं. को मेरठ सिटी-खुर्जा-मितवाली-आगरा कैंट

इंदौर देहरादून एक्सप्रेस: से 15 सितम्बर तक आगरा कैंट-मितवाली-खुर्जा-मेरठ सिटी

योग नगरी ऋषिकेश कोच्चुवेली एक्सप्रेस: 9 एवं 16 सितंबर को मेरठ सिटी-नई दिल्ली-रेवाड़ी-दौसा-गंगापुर सिटी

Share This Article