अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। ऑल इंडिया भावसार क्षत्रिय महासभा की प्रांतीय बैठक भावसार समाज धर्मशाला में आयोजित की गई।
भावसार समाज उज्जैन के अध्यक्ष इंजी. संजय भावसार ने बताया गया कि बैठक में पूर्व राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर दाऊलाल भावसार, प्रांतीय अध्यक्ष विपिन भावसार, महासचिव संजय धारे, प्रांतीय महिला मंडल अध्यक्ष मीनाक्षी पांडव, प्रांतीय यंग सोशल ग्रुप अध्यक्ष अजय भावसार, प्रान्तीय परिचय समेलन के संयोजक आनंद भावसार, खेल कला प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल भावसार की विशेष उपस्थिति रही। बैठक में आगामी सिंहस्थ 2028 की विविध तैयारियों और अन्न क्षेत्र के संबंध में चर्चा की गई। उज्जैन समाज महिला मंडल अध्यक्ष रजनी मनोज भावसार और यंग सोशल ग्रुप उज्जैन अध्यक्ष विशाल भावसार के विशेष सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।