Advertisement

Mirzapur 3 : सामने आयी पहली झलक

‘मिर्जापुर’-3 (Mirzapur 3) का इंतजार कर रहे है फैंस के लिए खुशखबरी है. अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. प्राइम वीडियो ने चाहने वालों के लिए मिर्जापुर 3 की पहली झलक शेयर कर दी है. 19 मार्च को मुंबई में #AreYouReady इंवेट का आयोजन किया गया, जिसमें प्राइम वीडियो ने 70 फिल्मों और सीरीज का ऐलान किया. इनमें से एक मिर्जापुर का भी था.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बता दें प्राइम वीडियो ने 4 मिनट का एक ट्रेलर रिलीज किया जिसमें 15 सेकेंड के लिए इस शो (Mirzapur 3) की झलक देखने को मिली। इस वीडियो में कालीन भैया के किरदार में नजर आए पंकज त्रिपाठी पूछते हैं- ‘भूल तो नहीं गए हमें ?’ इसके बाद अली फजल, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी और ईशा तलवार अपने-अपने किरदारों में नजर आ रहे हैं।

Advertisement

इसके साथ ही इस वीडियो में ‘मिर्जापुर 3’ (Mirzapur 3) के अलावा ‘पाताल लोक’ और ‘बंदिश बैंडिट्स’ समेत कई वेब शोज और फिल्मों की थोड़ी थोड़ी झलक को मिली है।

आपको बता दें ‘मिर्जापुर’ का पहला सीजन 2018 और दूसरा सीजन 2020 में रिलीज हुआ था, जहां अब इस साल इसका तीसरा सीजन आएगा। वहीं फिलहाल मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है, बता दें दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी और श्रिया पिलगांवकर जैसे कलाकार भी इस शो के पिछले सीजन का बेहतर हिस्सा रह चुके हैं

Advertisement

Related Articles