धूमधाम से मनेगा MP का 69वां स्थापना दिवस

By AV NEWS

भोपाल: मध्य प्रदेश अपना 69वां स्थापना दिवस 1 नवंबर को धूमधाम से मनाएगा। चार दिन तक चलने वाले इस आयोजन में कई सरकारी विभाग हिस्सा लेंगे। मुख्य समारोह रवींद्र भवन के ओपन-एयर स्टेज पर होगा। इस खास मौके पर कई बड़े आयोजन होंगे। 30 अक्टूबर को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आर्मी बैंड की प्रस्तुति होगी। कल्चर डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि केएस चित्रा, पापों, जावेद अली, मोनाली ठाकुर और मीट ब्रदर्स जैसे प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता, सजावट, ऐतिहासिक स्मारकों और महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख स्थलों पर 69 दीप जलाए जाएंगे और शासकीय भवनों को रोशनी से सजाया जाएगा। प्रदेश के प्रत्येक जिले में स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न कार्यक्रम होंगे, जिससे स्थापना दिवस का उल्लास प्रदेश के हर कोने में महसूस किया जा सके।

सीएम ने कहा निर्माण श्रमिकों, अस्पतालों में दाखिल निर्धन वर्ग के रोगियों और अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रत्येक नागरिक अपनी क्षमता के अनुसार फल, मिष्ठान और उनके बच्चों के लिए पटाखों का प्रबंध करें. शासकीय अधिकारी, व्यापारी वर्ग, उद्योगपति और निजी क्षेत्र के संस्थान भी प्रदेश के स्थापना दिवस और दीपावली पर लोगों की मदद करें. संयोग से इस वर्ष प्रदेश के स्थापना दिवस पर दीपावली पर्व का संयोग बना है. यह दोहरी प्रसन्नता का अवसर है, इसलिए सभी नागरिकों के लिए उल्लास व उत्साह का वातावरण बनना चाहिए.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि दीपावली के दूसरे दिन भारत की प्राचीन परम्परा के अनुसार गोवर्धन पूजा होती है. गोवर्धन पूजा व्यक्तिगत स्तर के साथ ही संस्थागत स्तर पर भी की जा सकती है. प्रदेश के स्थापना दिवस पर दीपावली और गोवर्धन पूजा का सुखद संयोग बना है. विभिन्न गौशालाओं में नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से गौ-पूजन कार्यक्रम होंगे. गोवर्धन पूजा के कार्यक्रमों के लिए प्रशासनिक अमला भी सक्रिय रहे. कार्यक्रमों का गरिमामय आयोजन किया जाए.

मुख्यमंत्री मोहन यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन ने तैयारियों की समीक्षा की और सभी सरकारी भवनों को रोशनी से सजाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से राज्य भर में स्थानीय नागरिकों को विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में शामिल करने को कहा है। उन्होंने लोगों से इस विशेष अवसर पर जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशियां लाने में मदद करने का भी आग्रह किया है।

Share This Article