Advertisement

मुंबई सेंट्रल-इंदौर तेजस स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुंबई सेंट्रल से इंदौर के बीच चलने वाली 09085/09086 मुंबई सेंट्रल इंदौर तेजस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09085 मुंबई सेंट्रल इंदौर तेजस स्पेशल, जिसका अंतिम फेरा 29 अगस्त को निर्धारित था, अब 12 सितंबर तक मुंबई सेंट्रल से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09086 इंदौर मुंबई सेंट्रल तेजस स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 30 अगस्त को निर्धारित था, अब 13 सितंबर तक इंदौर से हर मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी। ट्रेन पूर्व निर्धारित मार्ग, कोच कंपोजिशन, दिन एवं ठहराव के साथ ही चलेगी।

इनमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। ट्रेनों के बारे में अन्य जानकारी के लिए पैसेंजर्स www.enquiry. indianrail.gov.inपर जाकर देख सकते हैं।

Advertisement

इंदौर-पुरी एक्सप्रेस का टाइम 2 सितंबर से री-शेड्यूल

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर चौथी लाइन के कनेक्टिविटी के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की एक ट्रेन के संचालन में बदलाव किया गया है। इसके तहत 2 सितंबर को इंदौर से चलने वाली ट्रेन संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस का समय री-शेड्यूल किया गया है। यह ट्रेन अब अपने निर्धारित प्रस्थान समय दोपहर 3 बजे के बजाय रात 9:30 बजे चलेगी। रेलवे ने पैंसजर्स से अनुरोध किया है कि वह इस परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

Advertisement

Related Articles