वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या

सुबह बेटा खेत पर चाय देने पहुंचा तो खून से सनी लाश देखी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम सुमराखेड़ी में अज्ञात बदमाशों ने खेत पर सो रहे वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या कर दी। सुबह उसका बेटा खेत पर पिता को चाय देने पहुंचा तो खून से सनी लाश देखी जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है।

रामलाल पिता जूझार 65 वर्ष निवासी सुमराखेड़ी रात में खेत पर सोया था। सुबह उसका बेटा अशोक चाय लेकर खेत पहुंचा तो देखा रामलाल की खून से सनी लाश पड़ी थी। उसने तत्काल परिजनों को सूचना दी।
सुबह करीब 7.15 बजे माकड़ोन पुलिस को जानकारी मिली। मौके पर पहुंचे एसडीओपी भविष्य भास्कर ने बताया कि रामलाल की धारदार हथियार से हत्या की गई है। उसके तीन बेटे हैं। एक बेटा अशोक चौकीदार है।
रामलाल खेत पर ही सोया था। फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजा गया है साथ ही हत्यारों की तलाश शुरू की गई है। पुलिस ने बताया कि रामलाल सुमराखेड़ी गांव का पूर्व चौकीदार था और अधिकांश दिनों में रात के समय वह खेत पर जाकर ही सोता था।








