असलाना तक आया पानी जल्द आएगा नर्मदा का जल

गंभीर डेम का लेवल अब 138 एमसीएफटी पर पहुंचा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। गंभीर डेम का लेवल अब 138 एमसीएफटी के निचले स्तर तक पहुंच गया है और चैनल कटिंग के माध्यम से लाया गया पानी असलाना तक ही पहुंच सका है। नर्मदा का पानी डेम में सीधे लाने के लिए भूखीमाता चौराहे से डाली जा रही लाइन का काम आज शाम या कल तक पूरा होने की संभावना है। इससे नर्मदा का पानी जल्द डेम में लाया जा सकेगा।

बुधवार को गंभीर डेम में केवल 138 एमसीएफटी पानी ही शेष बचा है। चैनल कटिंग के माध्यम से इस पानी को डेम तक लाने के लिए रोज सुबह से करीब 15 मजदूर लगाए जा रहे हैं, जो सिल्ट हटाकर पानी को आगे बढ़ाने का रास्ता साफ कर रहे। ब्राह्मण बड़ौदा गांव के पास डेम में पानी लाने के लिए लंबी चैनल कटिंग की जा रही है। यहां दोनों तरफ पानी है लेकिन बीच में सिल्ट अधिक होने से पानी आगे नहीं बढ़ पा रहा। चैनल कटिंग के माध्यम से इस पानी को आगे बढ़ाने की कोशिश रोज की जा रही।
50 मीटर लाइन डाली, 50 और बाकी
नर्मदा नदी का पानी गंभीर डेम में लाने के लिए भूखीमाता मंदिर चौराहा से खेत खेत में अब तक 50 किलोमीटर लंबी लाइन डाली जा चुकी है। करीब 50 मीटर की लाइन और जोडऩे की मशक्कत चल रही। पीएचई अधिकारियों के अनुसार यह काम आज शाम या कल सुबह तक पूरा होने की संभावना है।
शिप्रा शुद्धिकरण के लिए जल सत्याग्रह
उज्जैन। शिप्रा शुद्धिकरण, घाटों की सफाई और गोचर भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग करते हुए शिवसेना ने बुधवार सुबह ११ बजे शिप्रा में जल सत्याग्रह किया। इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव को संबोधित एक ज्ञापन संभागायुक्त कार्यालय में दिया।









