मुंबई,। महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी, मुंबई एवं देवकृपा बहुउद्देशीय ग्रामीण विकास संस्था, यवतमाल के संयुक्त तत्वावधान में छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में तुलसीराम शेबे नर्सिंग कॉलेज, पुसद में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं साहित्य संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार और महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्यकारी सदस्य जगदीश थपलियाल ने की। कवि सम्मेलन में प्रमुख रूप से महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्यकारी सदस्य एवं हास्य कवि डॉ. प्रमोद शुक्ला के अलावा नागपुर के प्रख्यात हास्य कवि डॉ. नीरज व्यास एवं प्रसिद्ध हास्य-व्यंग्य कवि प्रा॰ मनीष वाजपेयी ने अपने काव्य पाठ से दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।मंच पर संस्था के पदाधिकारी मीनाक्षी सार्वे ,रमेश शेबे, अमोल सार्वे, डॉ राहुल जाधव, विधा राठौर, डॉ विजय राठौर, डॉ सूर्यवंशी, दीपाली पेटकर, प्रमोद भोर और भावना पंवार उपस्थित थे। इस साहित्यिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र – छात्राओं एवं साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति रही।