मार्च से मई के बीच आएंगी चार क्लासों की नई किताबें

By AV News

नईदिल्ली। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने नये सेशन में आने वाली नई किताबों का शेड्यूल जारी कर दिया है। अभी तक बाल वाटिका के साथ-साथ क्लास 1, 2, 3 और 6 की नई किताबें पिछले सेशन में ही आ चुकी हैं। सेशन 2025-26 में चार और क्लासेज की नई किताबें तैयार की गई हैं। खास बात यह है कि पायरेसी की समस्या से निपटने के लिए एनसीईआरटी ने तय किया है कि सॉफ्ट कापी से पहले ही प्रिंटेड किताबें जारी हो जाएंगी। ताकि कोई इनकी नकल न कर सके।

एनसीईआरटी के डायरेक्टर प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सकलानी ने बताया कि स्कूली शिक्षा के लिए नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के आधार पर तैयार क्लास 4 और 7 की किताबें मार्च 2025 आखिर से मिलनी शुरू हो जाएंगी। अप्रैल तक सारे विषयों की किताबें आ जाएंगी। इसके साथ ही क्लास 5 और 8 की किताबें 15 मई 2025 से आनी शुरू हो जाएंगी। चूंकि इन दोनों क्लासेज के लिए पहले ब्रिज कोर्स होगा, जो मार्च आखिर हफ्ते में वेबसइट पर निशुल्क उपलब्ध होगा। प्रो. दिनेश प्रसाद सकलानी ने सीबीएसई चेयरमैन को भी लेटर लिखा है।

Share This Article