Advertisement

नए look और बदलते अंदाज में होगी जबरदस्त एंट्री 29Kmpl माइलेज वाली Kia Sonet SUV कार की जाने कीमत

नए look और बदलते अंदाज में होगी जबरदस्त एंट्री 29Kmpl माइलेज वाली Kia Sonet SUV कार की जाने कीमत। भारत में SUV कारों की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और Kia अपनी अफोर्डेबल SUV सेगमेंट में जबरदस्त धमाल मचा रही है. Kia Sonet जैसी कॉम्पैक्ट SUV को मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स. कंपनी ने ग्राहकों के लिए फाइनेंस स्कीम इतना आसान बना दिया है कि सिर्फ ₹1.50 लाख के डाउन पेमेंट पर आप यह शानदार SUV घर ले जा सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, ₹12,000 के करीब EMI पर और 29kmpl तक के माइलेज के दावे के साथ Kia की SUV फैमिली कार सेगमेंट में बेस्ट वैल्यू फॉर मनी है. तो चलिए जानते हैं Kia की इस अफोर्डेबल SUV की कीमत, फाइनेंस स्कीम, एसयूवी की खासियत और क्या आपको खरीदनी चाहिए.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

Kia Sonet SUV कार फीचर्स

Kia Sonet SUV कार अपने सेगमेंट की सबसे टेक्नोलॉजी-लोडेड SUV है. इसमें 10.25 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जर, स्मार्ट एयर प्यूरिफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, बोस प्रीमियम 7 स्पीकर साउंड सिस्टम, एम्बियंट लाइटिंग, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, ड्राइव मोड्स, रिमोट स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी फीचर्स मिलते हैं.

Kia Sonet SUV कार कीमत

Kia Sonet SUV कार की एक्स-शोरूम कीमतें ₹8.09 लाख से शुरू होकर ₹15.69 लाख तक जाती हैं. बेस वेरिएंट HTE पेट्रोल की कीमत ₹8.09 लाख है, वहीं HTE डीजल की कीमत करीब ₹10.39 लाख से शुरू होती है. इसके अलावा HTK, HTK Plus, HTX, HTX Plus और GTX Plus वेरिएंट भी मिलते हैं जिनमें अलग-अलग इंजन ऑप्शन, ट्रांसमिशन और फीचर्स मिलते हैं. टॉप वेरिएंट में ऑटोमेटिक, डीजल ऑटोमेटिक और टर्बो पेट्रोल का भी विकल्प है.

Advertisement

Kia Sonet SUV कार इंजन और माइलेज

Kia Sonet SUV कार इंजन ऑप्शन्स मिलते हैं – 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83PS पावर के साथ आता है, जबकि 1.5 लीटर डीजल इंजन 115PS की पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट 18.4kmpl तक, टर्बो पेट्रोल 18.3kmpl तक और डीजल वेरिएंट 24.1kmpl (ARAI सर्टिफाइड) माइलेज देता है. कुछ रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि रियल वर्ल्ड में डीजल वेरिएंट 29kmpl तक का माइलेज दे सकता है लेकिन ऑफिशियल आंकड़े 24.1kmpl हैं।नए look और बदलते अंदाज में होगी जबरदस्त एंट्री 29Kmpl माइलेज वाली Kia Sonet SUV कार की जाने कीमत

Advertisement

Related Articles