55 kmpl के माइलेज और 155 cc इंजन के साथ लॉन्च हुई New Yamaha R15 Bike

By Nilesh Kawadkar 3

55 kmpl के माइलेज और 155 cc इंजन के साथ लॉन्च हुई New Yamaha R15 Bike Motor India ने आज इंडियन मार्केट में अपनी पॉपुलर और डिमांड में रहने वाली बाइक R15 का कुछ बदलाव के साथ पेश किया है. कंपनी ने Yamaha R15 में कार्बन फाइबर पैटर्न का इस्तेमाल किया है और बाइक के अलग-अलग हिस्सों में इस मेटेरियल का इस्तेमाल किया है. कंपनी के बाइक के फ्रंट काउल, साइड्स फेयरिंग और रियर साइड पैनल्स के फ्लैंक में कार्बन फाइबर पैटर्न का इस्तेमाल किया है, जिसके बाद बाइक का लुक पूरी तरह से बदल गया है. कार्बन फाइबर पैटर्न के अलावा इस बाइक में ऑल ब्लैक फेंडर, टैंक पर न्यू डेकल्स और ब्लू व्हील्स का भी सपोर्ट दिया है. रियर और फ्रंट व्हील में ब्लू एसेंट्स दिए गए हैं, जिससे बाइक का लुक पूरी तरह से रेसिंग बाइक जैसा हो गया है.

Yamaha R15 बाइक इंजन डिटेल्स

इस बाइक में दमदार 155 cc का इंजन मिलता है। यामाहा अपनी इस बाइक को शुरुआती कीमत 1.82 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रहा है। बाइक का पावरफुल इंजन 18.4 bhp की पावर और 14.2 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 55 kmpl की माइलेज देती है। इस बाइक में यंग जनरेशन के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और इनकमिंग कॉल अलर्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

इसे भी जाने :प्रीमियम look और टचस्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल कंसोल, ADAS, 360-डिग्री कैमरा एक से बड़कर एक फीचर्स के साथ launch हुई New Mahindra thar

55 kmpl के माइलेज और 155 cc इंजन के साथ लॉन्च हुई New Yamaha R15 Bike

Yamaha R15 बाइक फीचर्स डिटेल्स

Yamaha R15 V4 की कुल लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 1990mm, 725mm और 1135mm है. इसका व्हीलबेस 1325mm का है और इसमें 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है. इसकी सीट की ऊंचाई 815mm है. फीचर्स की बात करें तो इसमें बाई-फंक्शनल हेडलाइट, एलईडी पोजीशन लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, फुल्ली डिजिटल एलसीडी मीटर कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, यामाहा वाई-कनेक्ट ऐप आदि जैसे फीचर्स हैं

यह भी जाने –55 klmpl के कंटाप माय लेज और 334cc के पावरफूल इंजन के साथ launch हुई सुपर features वाली New Yezdi adventure Bike

Yamaha R15 बाइक डाउनपेमेंट

बाइक को 21 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है। इस लोन स्कीम के लिए आपको 6 फीसदी ब्याजदर के साथ कुल तीन साल के लिए प्रतिमाह 5,826 रुपये की किस्त देनी होगी। डाउन पेमेंट के अनुसार प्रतिमाह किस्त को तय कर सकते हैं। इस लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी यामाह के डीलरशिप पर जाना होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *