Advertisement

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया,जीती ट्राई सीरीज

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेटों से हराकर खिताब को जीत लिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने सभी विकेट खोकर 242 रन बनाए। फाइनल के मुकाबले में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फखर जमान 10 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद बाबर आजम 29 रन बनाकर चलते बने। सऊद शकील भी 8 बनाकर वापस लौट गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

चौथे विकेट लिए मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान ने 88 रनों की साझेदारी करके टीम को संभालने की कोशिश की। लेकिन 46 के स्कोर पर रिजवान के आउट होने के बाद कोई बड़ी साझेदारी नहीं बना पाई। उसके बाद आगा सलमान भी 45 रन बनाकर चलते बने। तय्यब ताहिर ने 38, फहीम अशरफ ने 22 और नसीम शाह ने 19 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओरूर्क ने 4, माइकल ब्रेसवेल ने 2, मिचेल सेंटनर ने 2, नेथन स्मिथ ने 1 और जेकब डफी ने 1 विकेट चटकाए।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 45.2 ओवर में 5 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया और खिताब पर कब्जा जमाया। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विल यंग 5 रन बनाकर की आउट हो गए। उसके बाद डेवन कॉन्वे और केन विलियमसन के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई। केन 34 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद डेवन कॉन्वे भी 48 के निजी स्कोर पर चलते बने।

Advertisement

वहां से डेरिल मिचेल और टॉम लेथम में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। डेरिल मिचेल ने 57, टॉम लेथम ने 56, ग्लेन फिलिप्स ने 20 रनों की पारी खेल कर मुकाबले को जीत लिया। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह ने 2, शाहीन शाह अफरीदी ने 1, अबरार अहमद ने 1 और आगा सलमान ने 1 विकेट चटकाए।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले खेले गए ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर अपनी तैयारी साफ कर दी है। चैंपियंस ट्रॉफी के एक ग्रुप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को रखा गया है।

Advertisement

Related Articles