अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन श्री श्यामजी के प्राचीन मंदिर पारदेश्वर महादेव मंदिर पर तीन दिवसीय फाग महोत्सव इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा।
समिति सदस्य सरोज अग्रवाल ने बताया कि 20 मार्च को राजाधिराज बाबा महाकालेश्वर की नगरी पारदेश्वर महादेव मंदिर सिद्ध आश्रम उज्जैन में विराजे श्री श्यामजी (खाटू नरेश) के प्राचीन मंदिर में श्री श्याम जी के प्राकट्य दिवस पर तीन दिवसीय रंगारंग फाग महोत्सव मनाया जाएगा। 19 मार्च सुबह 9:30 बजे बाबा श्री श्याम जी का दूध, दही, पंचामृत, से अभिषेक होकर नए वस्त्र पहनाए जाएंगे। पुष्पमालाओं से सुंदर श्रृंगार होगा।
संध्या 6 बजे से महिलाओं द्वारा श्री श्याम जी को भजनों की अर्जी प्रभु इच्छा तक लगाई जाएगी। 20 मार्च सुबह मानस भवन क्षीरसागर से सुबह 9:30 बजे सुसज्जित सुंदर रथ पर श्री श्याम जी विराजमान होंगे। बैंड बाजों के साथ सैकड़ों की संख्या में भक्तजन की उपस्थिति में विशाल निशान यात्रा आरंभ होगी।
भव्य स्वागत के साथ-साथ शहर के मुख्य मार्ग नरेंद्र टॉकीज, कंठाल चौराहा, सराफा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, सवारी मार्ग, से रामघाट पारदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी शाम 6 बजे से भव्य भजन संध्या आरंभ होकर प्रभु इच्छा तक रहेगी। 21 मार्च सुबह 9:30 बजे बारस की खीर चूरमा भोग ज्योत का आयोजन रहेगा। समिति सदस्य सरोज अग्रवाल, तरुण मित्तल, सुरेंद्र जोशी, सुनील अग्रवाल, राजेश सारड़ा, विजय गोयल, सुधा अग्रवाल, एवं समस्त श्री श्याम सेवा समिति द्वारा ज्यादा से ज्यादा श्री श्याम प्रेमी एवं भक्तजनों से आयोजन में शामिल होने के लिए कहा गया है।