Advertisement

अब पति ने लगाया आरोप, बोला- मैंने नहीं, पत्नी के पिता ही ने उसे चाकू मारा

सास, ससुर, फूफा ससुर और एक अन्य रिश्तेदार ने मारपीट कर हाथ तोड़ा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। पति पर ब्लेड से गला काटने के मामले में पंवासा थाने में केस दर्ज करवाने वाली पत्नी पर अब पति ने आरोप लगाए हैं। पति का कहना है कि उसने नहीं पत्नी के पिता ने ही चाकू से अपनी बेटी का गला काटने की कोशिश की थी और मेरे साथ भी मारपीट की जिसमें मेरा हाथ फ्रैक्चर हो गया। मामले में पति ने भी पंवासा थाने में आवेदन दिया है।

चरक में भर्ती विशाल पिता देवकरण सूर्यवंशी (25) निवासी निनौरा ने बताया कि पत्नी बुलबुल से तलाक की कार्रवाई चल रही है जिसके चलते 28 अगस्त से वह मायके पंवासा में रह रही है। 31 अगस्त और 1 सितंबर को सास राजूबाई चौहान ने मुझे फोन कर उनके घर बुलाया था लेकिन दोनों दिन मैंने मना कर दिया। 2 सितंबर को मैं उनके घर गया जहां सास राजूबाई, ससुर लक्ष्मण चौहान, फूफा ससुर और एक अन्य रिश्तेदार ने मेरे साथ मारपीट की जिससे मेरा फ्रैक्चर हो गया। मैंने पत्नी का ब्लेड से गला नहीं काटा बल्कि पिता लक्ष्मण चौहान ने सब्जी काटने के चाकू से बेटी के गले पर वार किया और मेरे खिलाफ थाने में झूठी रिपोर्ट की। मामले में विशाल सूर्यवंशी ने भी पंवासा थाने में ४ सितंबर को शिकायती आवेदन दिया है।

Advertisement

यह है मामला: दरअसल, बुलबुल पति विशाल सूर्यवंशी निवासी पंवासा ने 2 साल पहले निनौरा में रहने वाले विशाल सूर्यवंशी से लव मैरिज की थी। बुलबुल ने बताया था विशाल नशे का आदी है इसलिए शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद हो रहे थे। इसी के चलते दोनों के बीच तलाक की कार्रवाई चल रही है। 28 अगस्त को वह मायके पंवासा आ गई थी। २ सितंबर को विशाल उसके घर पहुंचा और विवाद करते हुए गले पर ब्लेड मार दी जिससे उसका गला और जबड़ा कट गया। इसी दौरान पिता लक्ष्मण चौहान ने बीच-बचाव किया जिसमें विशाल का हाथ टूट गया। बुलबुल ने पंवासा थाने में रिपोर्ट करवाई है और एसपी के सामने बयान देने की बात भी कही है।

Advertisement

Related Articles