कुंडवारा मनोरथ सुरभि कुंड पर लगाया छप्पन भोग

श्री गिरिराजजी यात्रा में भक्तों ने किया पूजन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन। श्री वल्लभ वैष्णव मंडल, महिला मंडल एवं युवा मंडल द्वारा आयोजित श्री गिरिराजजी यात्रा के अंतर्गत में रविवार सुबह मंगला दर्शन के बाद श्री गिरिराजजी का पूजन, अभिषेक सुरभि कुड पर किया गया। अभिषेक के उपरंात सभी भक्तों ने श्री गिरिराजजी की परिक्रमा की। संध्या के समय सुरभि कुंडवारा मनोरथ का आयोजन किया गया, जिसमें छप्पन भोग अर्पित किए गए।

संस्थापक संयोजक विठ्ठल नागर के नेतृत्व में उज्जैन से मथुरा पहुंचे 335 भक्तों ने इस तीन दिवसीय यात्रा में भाग लिया। रविवार को जतीपुरा स्थित सुरभि कुंड पर कुंडवाड़ा मनोरथ और छप्पन भोग का आयोजन हुआ। मुख्य मनोरथी वंदना-प्रमोद जैथलिया और रजनी नवलनी माहेश्वरी रहे।

मनोरथ आरती के उपरंात श्री बालकृष्ण भवन में महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस यात्रा का संयोजन अध्यक्ष राजेंद्र शाह, हेतल शाह, विशाल नीमा, सचिव आनंद पुरोहित, नूपुर नीमा, अमित नागर, कोषाध्यक्ष जयेश श्रॉफ, वर्तिका नागर, अमर दिसावल द्वारा ने किया।

Related Articles