तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव पर दिन में भजन और रात्रि में होगी महाआरती

मंदिरों में कल लगेगी श्रद्धालुओं की कतार, प्रसाद वितरण होगा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन श्री चैतन्य वीर तेजाजी मंदिर कवेलू कारखाने के पास नीलगंगा रोड़ पर 23 फरवरी को माघ सूदी चौदस को श्री वीर तेजाजी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जावेगा। मंदिर पर दिन में भजन एवं रात्रि 7:30 बजे जन्मोत्सव आरती के बाद प्रसादी वितरण होगा।
संयोजक मुरलीधर सोनी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार छठेे वर्ष भी श्री वीर तेजाजी भक्त मंडल के तत्वावधान में 23 फरवरी माघ सूदी चौदस को बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाता है। जन्मोत्सव के तहत हवन-पूजन और भजन कार्यक्रम होगा। जन्मोत्सव कार्यक्रम में मंदिर पर भजन कीर्तन तथा शाम 7:30 बजे भव्य आरती के पश्चात प्रसादी वितरण किया जावेगा।
श्री वीर तेजाजी भक्त मण्डल समिति के सचिव मनीष सोनी, सतीश परिहार, अजय त्रिवेदी, मनोज सोनी, बसन्त परिहार, नीरज परिहार, महेंद्र परिहार, ईशा जैन, शुभम सोनी, पंडित दीपक व्यास और पार्षद कैलाशचंद्र प्रजापत ने उज्जैन शहर की धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि 23 फरवरी को तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव एवं महा आरती कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्री वीर तेजाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें।