महिला दिवस के मौके पर CM मोहन यादव ने जारी की लाड़ली बहनों के खातों में 22वीं किस्त

Ladli Behna Yojana : लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश की लोकप्रिय और महत्वकांक्षी योजना में शामिल है। स्कीम की लाभार्थी महिलाओं के खातें में हर महीने 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

लाडली बहना योजना की किस्त ज्यादातर महीने की दस तारीख को दी जाती है। लेकिन कई बार त्योहारों या किसी विशेष दिन के चलते ये राशि सरकार तय समय से पहले ट्रांसफर करती है। इस बार भी महिला दिवस के चलते 10 तारीख के बजाय 8 मार्च को ही महिलाओं के खाते में योजना की किस्त ट्रांसफर की गई है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई – सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की महिलाओं को बधाई देते हुए लिखा कि, ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। नारी शक्ति ही सृजन और समृद्धि की आधारशिला है। मध्यप्रदेश की सभी माताओं, बहनों और बेटियों के जीवन को खुशहाल बनाना मेरे जीवन का ध्येय है। आपके सशक्त, आत्मनिर्भर और गरिमापूर्ण भविष्य के लिए सतत प्रयास के लिए संकल्पित हूं।’

advertisement

नवाचारों एवं अभियानों का शुभारंभ

मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन के डिजिटल ई-न्यूज लेटर ‘आजीविका अनुभूति’ का विमोचन।

सीहोर जिले के समूह सदस्यों को आवागमन के लिए 200 ई-साइकिल का वितरण।

advertisement

छह प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन एवं धार में जैविक हाट का शुभारंभ।

वित्तीय साक्षरता अभियान का शुभारंभ।

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयूजीकेवाय) अंतर्गत विशेष रूप से युवतियों के लिए पांच प्रशिक्षण बैच।

आरसेटी के माध्यम से बालाघाट, डिंडोरी, अलीराजपुर जिलों में पारंपरिक कला एवं शिल्प के प्रोत्साहन के लिए कौशल प्रशिक्षण का शुभारंभ।

डीडीयूजीकेवाइ अंतर्गत 1000 युवतियों को नियुक्ति पत्र दिए गए।

‘पढ़ेंगे हम, बढ़ेंगे हम’ साक्षरता अभियान का शुभारंभ।

भोपाल जिले के दो स्व-सहायता समूहों को 10-10 लाख रुपये का बैंक ऋण राशि भी प्रतीक स्वरूप दी।

Related Articles