उज्जैन। पिंगलेश्वर महादेव अनुष्ठान केन्द्र द्वारा श्रावण मास में 81वां स्थान प्राप्त पिंगलेश्वर महादेव मंदिर पर 27 जुलाई से पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं रूद्राभिषेक प्रारंभ होगा। पुजारी पं. विजय शर्मा एवं शिवम शर्मा ने बताया कि पार्थिव शिवलिंग पूजन अभिषेक श्रावण माह के प्रत्येक शनिवार को होगा। प्रथम शनिवार 27 जुलाई को सप्तमी कृष्ण पक्ष में, द्वितीय शनिवार 3 अगस्त चतुर्दशी कृष्ण पक्ष, तृतीय शनिवार 10 अगस्त षष्टी शुक्ल पक्ष एवं चतुर्थ शनिवार 17 अगस्त द्वादशी शुक्ल पक्ष में होगा शास्त्र अनुसार श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग का पूजन करने से अनंत फल की प्राप्ति होती है एवं विशेष महत्व होता है।