उज्जैन। अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए जज़्बा फाउंडेशन द्वारा ईदगाह कब्रिस्तान में पौधा रोपण किया गया। ज़मीर उल हक ने बताया कि इस अवसर पर नईम खान ने पौधों के महत्व को प्रतिपादित किया। इस अवसर पर जावेद कुरेशी, फरीद कुरेशी, हारून नागौरी, सरफराज कुरेशी, इरशाद नागौरी और मंसूर हुसैन, फ़ैज़ जाफरी, भूरु शेख आदि मौजूद थे। ईदगाह कब्रिस्तान में ५१ पौधे लगाए।