PM मोदी ने रतलाम में कांग्रेस को परिवारवाद पर घेरा

By AV NEWS

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव राज्य की सियासत जोारों पर हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रतलाम में कांग्रेस को परिवारवाद पर घेरा। उन्होंने दिग्विजय और कमलनाथ का नाम लिए बिना कहा, ‘यहां कांग्रेस के दो नेताओं के बीच कपड़े फाड़ने का कॉम्पिटिशन चल रहा है।

ये CM की कुर्सी के लिए नहीं लड़ रहे। किसका बेटा MP कांग्रेस पर कब्जा करेगा? लड़ाई इसी बात की है। कांग्रेस सिर्फ परिवारवाद का परचम लहरा सकती है.

चुनावी जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग दिल्ली में बैठ कर गुणा भाग करता है, उनका आज हिसाब बिगड़ जाएगा. ये बीजेपी है जिसने मप्र को एग्रीकल्चर में इतना आगे बढ़ाया. ये वो भाजपा सरकार है जिसका जिसने चन्द्रमा पर झंडा गाड़ा है. कांग्रेस के पास सिर्फ झूठी घोषणाओं है. कांग्रेस के नेता और किरदार और घोषणाएं फिल्मी हैं. यहां कांग्रेस के नेताओं के बीच कपड़े फाड़ने का कॉम्पिटिशन चल रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि 3 दिसंबर को भाजपा की जीत के बाद यहां कांग्रेस की असली पिक्चर दिखेगी, कांग्रेस की असली सिर-फुटव्वल होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मतलब राज्य में हजारों करोड़ के घोटाले, राज्य में अपराधियों का बोलबाला, राज्य में गरीबों से विश्वासघात, राज्य में दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों पर अत्याचार, राज्य को बीमार बनाने की गारंटी है.

Share This Article