Advertisement

रिमांड पर बिगड़ी महिला तस्कर की तबीयत, चरक अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस, टीआई बोले अब ठीक

5 किलो से ज्यादा गांजे के साथ गिरफ्तार हुई थी महिला और उसका साथी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। चिमनगंज मंडी पुलिस ने एक दिन पहले जिस महिला और पुरुष गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया, उसमें से महिला तस्कर तबीयत मंगलवार को बिगड़ गई जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे लेकर चरक अस्पताल पहुंचे। अब वह ठीक है।
दरअसल, मुखबिर की सूचना पर चिमनगंज मंडी पुलिस ने सोमवार को मंगलनाथ रोड स्थित कमेड़ पुलिया से गांजा सप्लाय करने जा रहे नीता उर्फ अंजलि डोर पति राजेंद्र निवासी बाफना पार्क और योगेश्वर पिता बलराम सौंधिया निवासी काशीखेड़ी, जीरापुर को पकड़ा था। दोनों गांजा सप्लाय करने जा रहे थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तलाशी लेने पर उनके पास से 5.185 किलो गांजा जब्त हुआ। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 7 अगस्त तक रिमांड पर सौंपा गया है ताकि उनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके। सोमवार को पहले ही दिन रिमांड पर रहने के बाद तस्कर नीता की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे लेकर मंगलवार को चरक अस्पताल पहुंचे, यहां डॉक्टर ने उसका बीपी चैक कर जरूरी उपचार किया।

इंदौर में भी पकड़ाई थी
चिमनगंज पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि महिला तस्कर नीता पहले भी जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त पाई गई थी और एक माह पहले उसी अपराध में पकड़ी भी जा चुकी है।

Advertisement

पूछताछ जारी है…
दोनों तस्करों गांजा कहां से लाए और किसे सप्लाय करने जा रहे थे, इस संबंध में उन्होंने अभी कुछ नहीं बताया है लेकिन पूछताछ जारी है। महिला तस्कर ने तबीयत खराब होने की शिकायत की थी जिसके बाद उसे अस्पताल भेजा था। अब वह ठीक है।
– गजेंद्र पचोरिया, टीआई, थाना चिमनगंज

Advertisement

Related Articles