अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कृष्ण भार्गव वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा नित्य नैवेद्यम संस्था रामघाट पर स्व. कैलाशी संजय भार्गव के जन्मदिन के अवसर पर प्रसादी का वितरण किया गया। संस्था के भोजन प्रभारी राकेश भार्गव ने बताया कि संस्था 1767 दिनों से प्रतिदिन प्रात 9.30 बजे प्रसादी का वितरण करती चली आ रही है।
इस संस्था में लोकमान्य तिलक विद्यालय के लगभग 176 सदस्य हैं। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को प्रसादी का वितरण करना है, जो उज्जैन के बारे में अच्छा संदेश लेकर जाएं। यहां श्रावण में प्रत्येक सोमवार को फलाहारी खिचड़ी का वितरण किया जाता है। प्रसादी वितरण में सेवाधारी शिवम भार्गव, योगेश पोरवाल, दीपेश गुरुनानी आदि उपस्थित थे।