जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर तय की जाएगी तारीख
अक्षरविश्व न्यूज:गर्मी के तीखे तेवर को देखकर नगर निगम प्रशासन शहर में एक दिन छोडक़र पीने का पानी देने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए जल्द ही तारीख तय की जाएगी। प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों के सामने रखा जाएगा। इसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा।
गर्मी के मौसम में पीने के पानी का संकट न हो, इसके लिए निगम प्रशासन ने एक दिन छोडक़र पेयजल सप्लाई का प्रस्ताव एमआईसी को भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। संभवत: आज या कल यह प्रस्ताव आगे बढ़ाया जा सकता है। गर्मी के कारण पेयजल स्रोत गंभीर डेम में पानी तेजी से कम हो रहा है। इसको लेकर निगम।प्रशासन अलर्ट हो गया है। हालांकि सरकार नर्मदा का पानी लेकर इस संकट से निपटने की तैयारी में है लेकिन पेयजल की फिजूलखर्ची रोकने के लिए अब एक दिन छोडक़र सप्लाई की तैयारी कर ली गई है। माना जा रहा है कि नवरात्रि बाद की तारीख तय की जा सकती है.
पिछले साल 1 अप्रैल से बदली थी व्यवस्था
पिछले साल नगर निगम ने एक अप्रैल से ही पेयजल वितरण व्यवस्था में बदलाव कर एक दिन छोडक़र पेयजल सप्लाई का निर्णय लागू किया गया था। डेम में पिछले साल से ज्यादा पानी गंभीर में हालांकि पिछले साल से पानी ज्यादा है। आज सुबह तक डेम में 820 एमसीएफटी पानी भरा है जबकि पिछले साल 752 एमसीएफटी पानी ही स्टोर था। इस हिसाब से डेम में 62 एमसीएफटी पानी ज्यादा है।