Advertisement

इंस्टाग्राम पर जबलपुर की युवती से दोस्ती प्रॉपर्टी व्यवसायी को पड़ी भारी

मिलने बुलाया और फिर जमकर पीटा, आरोपी तराना से पकड़ाए

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। सोशल मीडिया पर जबलपुर की अंजान युवती से दोस्ती करना उज्जैन के प्रॉपर्टी ब्रोकर को भारी पड़ गया। युवती उज्जैन पहुंची उसे मिलने के लिए गरोठ रोड ब्रिज पर बुलाया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया। जान बचाने के लिए प्रॉपर्टी ब्रोकर ने जीजा को रुपए लेकर बुलवाया। जैसे ही साथियों के साथ पहुंचे जिससे हड़बड़ाहट में कार पलटी खा गई जिससे युवक तो बच गया लेकिन आरोपी भाग निकले। बाद में प्रॉपर्टी ब्रोकर ने चिमनगंज मंडी थाने में प्रकरण दर्ज करवाया।

दरअसल तुलाहेड़ा निवासी 33 वर्षीय राहुल पिता महेश राठौर की 25 दिन पहले इंस्टाग्राम पर जबलपुर की गढ़ कॉलोनी रहने वाली आयुषी उर्फ कृतिका से दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच बातचीत होती रही। 10 सितंबर को आयुषी ने राहुल को बताया कि वह 11 सितंबर को उज्जैन आ रही है। उसने उज्जैन पहुंचकर राहुल को गरोठ रोड ब्रिज पर बुलाया। राहुल अपनी कार से उससे मिलने पहुंचा। कुछ देर बातचीत के बाद आयुषी के साथी संजय पिता बंशीलाल गुर्जर निवासी ग्राम परी, माकड़ौन, फूलसिंह उर्फ भगवान सिंह पिता बालूसिंह गुर्जर निवासी अनखली और दो अन्य महिलाओं को बुला लिया और राहुल की कार में उसका अपकरण कर उसे दुष्कर्म में झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए 50 लाख मांगे।

Advertisement

फरियादी बोला- मुझे बंधक बनाकर पीटा
फरियादी राहुल राठौर ने बताया मैंने जब 50 लाख नहीं होने की बात कही तो सभी ने मुझे पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद संजय गुर्जर कार ड्राइव करते हुए माकड़ौन रोड की ओर ले जाने लगा और बाकी लोग मेरे साथ मारपीट करते रहे। उन्होंने 25 लाख मांग की लेकिन मैंने 15 लाख देने की बात कही। इस दौरान संजय ने मेरे फोन पे का पासवर्ड लेकर कार में डीजल भरवाया और खाने-पीने का सामान भी लिया। सूचना मिलते ही राहुल के जीजा सतीश राठौर अपने साथियों के साथ ग्राम चौसला और आक्या चौहान के बीच पहुंचे। यहां जीजा के साथ इतने लोगों को देख आरोपियों ने कार भगाने की कोशिश की लेकिन हड़बड़ाहट में कार पलटी खा गई जिसके बाद आरोपी भाग निकले।

5 हिरासत में
मामले में चिमनगंज मंडी पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को उनकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर तराना से धरदबोचा है। पुलिस ने दो महिला साथियों के नाम का खुलासा नहीं किया है। प्रधान आरक्षक मनोज चावड़ा ने बताया कि संभवत: आज ही इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Advertisement

Related Articles